A series of 3 ODIs and 5 T20 matches is to be played between Pakistan and New Zealand from 17 September to 3 October. New Zealand team is going to tour Pakistan after 18 years. . Many key players of New Zealand are not participating in this series and this is due to the second phase of IPL 14 which is going to start in UAE from 19th September. Now ever since the New Zealand team has been announced, Pakistani fans are looking very angry and are making abusive allegations against the New Zealand all-rounder.
पाकिस्तान और न्यू ज़ीलैंड के बीच 17 सितम्बर से ले कर 3 अक्टूबर तक 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। न्यू ज़ीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रहे है। । इस सीरीज़ में न्यू ज़ीलैंड के कई मुख्य खिलाड़ी शामिल नहीं हो रहे है और इसका कारन है आईपीएल 14 का दूसरा फेज़ जो 19 सितम्बर से UAE में शुरू होने जा रहा है। अब जब से न्यू ज़ीलैंड टीम की घोषणा हुई है तब से ही पाकिस्तानी फैंस काफी नाराज़ नज़र आ रहे है और न्यू ज़ीलैंड के ऑल राउंडर पर घिनोने आरोप लगा रहे है।
#PakvsNZ2021 #JimmyNeesham #PCB